Sanjeevani Mahavidyalaya Bijainagar
 contact@sanjeevanimahavidyalaya.in  
9636010009, 9252574591, 9468750079

गतिविधियाँ (Events)
------------------------------------------------------------------

परिषदें  

विद्यार्थी के व्यक्तित्व विकास हेतु कला एवं विज्ञान परिषद का गठन भी किया जाता है | परिषद का प्रभारी प्राचार्य द्वारा मनोनीत प्रवक्ता होता है तथा परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव , सयुंक्त सचिव पद पर उन विद्यार्थियों का चयन होता है| जिन्होंने गत वर्ष की परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है | इन परिषदों के अंतर्गत वर्ष पर्यंत कई सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिनमें निबंध, सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी , मिनट टू विन इट , वाद-विवाद , भाषण , कविता पाठ आदि प्रतियोगिता एवं शैक्षणिक भ्रमण प्रमुख है |


सेमिनार  

महत्वपूर्ण विषयों पर महाविद्यालय में सेमिनार एवं व्याख्यानों का आयोजन भी किया जाता है| गत सत्र में योग व् ध्यान, Career and Counsling, महिला सशक्तिकरण, खेलों की उपयोगिता आदि विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी गई |

सांस्कृतिक मंच  

सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन हेतु प्राचार्य द्वारा गठित सांस्कृतिक समिति द्वारा गत सत्र में गरबा एवं स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमे एकल गायन. समूह गायन, एकल-नृत्य ,लघुनाटिका,विचित्र वेशभूषा आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई | इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में सम्मानित किया गया |

महिला प्रकोष्ठ  

छात्राओं से सम्बंधित समस्याओं के निदान हेतु महिला प्रकोष्ठ भी महाविद्यालय में संचालित है जिसमें प्रभारी प्राचार्य द्वारा मनोनीत महिला प्रवक्ता व सदस्य के रूप में अन्य महिला प्रवक्ता होती हैं| इस प्रकोष्ठ द्वारा न केवल छात्राओं के हितों का ध्यान रखा जाता है अपितु उनके निखार हेतु कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है| गत सत्र में मेंहंदी, रंगोली, भाषण, खाना -खजाना (food carnival), सलाद, चम्मच रेस, आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई |

















Contact
9636010009, 9252574591, 9468750079

Develope By :viocet.com